हरियाणा के PNB Bank का कैशियर करोड़ों लेकर फरार, Bank को लगाया ताला, धरने पर बैठे ग्रामीण
हरियाणा के कैथल में Punjab National Bank में Fraud का मामला सामने आया है. Punjab National Bank(PNB Bank ) कैथल का एक कर्मचारी लोगों द्वारा बैंक में जमा कराए गए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी. (PNB Bank )आपको बता दे की बैंक कर्मचारी का मोबाइल फोन बंद आ रहा है तथा उससे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो रहा है. यह धोखाधड़ी का मामला 16 अप्रैल के बाद उपभोक्ताओं के सामने आया. सभी उपभोक्ता बैंक के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक को लगा ताला(PNB Bank )
आपको बता दें कि यह मामला कैथल के गांव नौज का है. जब ग्राम वासियों को इस घोटाले के बारे में पता चला तो उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को ताला लगा दिया. लोग बैंक के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.(PNB Bank ) ग्रामीणों ने Bank को ताला लगा दिया है तथा वे सब Bank के मुख्य द्वार पर बैठ गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ग्रामीणों की अपनी बैंक कॉपी में एंट्री कराने के लिए बैंक में भारी भीड़ लगी थी. इसके बाद देर शाम LBM ( Lead Bank Manager ) एसके नंदा ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा कि धरना समाप्त कर दिया जाए. इसके लिए बैंक प्रबंधन में जिला प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
बैंक कैशियर ने किया घोटाला
जबसे Cashier फरार है तब से उसका फोन भी बंद आ रहा है. ग्रामवासियों ने बताया कि आज ही बैंक में नया Manager आया था. अभी इस मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. (PNB Bank )बैंक तथा Police की तरफ से अभी जांच जारी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बैक के बाहर धरने पर बैठे लोग
आपको बता दें कि रात के समय भी बैंक के बाहर ग्रामीणों की भीड़ धरने पर बैठी रही. पुलिस ने बैंक में लगभग 1 घंटे तक जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात पुलिस बैंक के 4 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. इस धोखे की जानकारी लोगो को तब लगी, जब बैंक के उपभोक्ताओं के पास उनके करोड़ों रुपए जमा होने का मैसेज नहीं आया. बैंक का कैशियर रामबीर लोगों के जमा कराए हुए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस की Team मौके पर पहुंची.
Cashier नहीं देता था जमा पर्ची(PNB Bank )
ग्रामीणों ने बताया कि बैंक का Cashier रामबीर उनके साथ धोखा करता था. वह बैंक में आने वाले भोले – भाले लोगों को मूर्ख बनाता था. जब लोग बैंक में पैसा जमा करवाने के बाद पर्ची मांगते थे तो वह कभी मशीन खराब होने तो कभी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर लोगों को पर्ची बाद में ले जाने के लिए कहता था. परंतु वह पर्ची उन्हें कभी नहीं मिली.