Haryana News: 8 साल पूरे होने पर CM मनोहर का तोहफा, कल 4 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे शाह
इन प्रोजेक्टों का फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे। इनमें 5,618 करोड़ रुपये लागत से पलवल से कुंडली तक ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनेगा।
इसके साथ ही सोनीपत जिले में बने 590 करोड़ रुपए लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन, 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण तथा 106 करोड़ रुपये की लागत के हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भोंडसी का उद्घाटन शामिल है।
केंद्रीय मंत्री के सामने उठाएंगे अपराधियों का मुद्दा
खट्टर ने कहा कि हरियाणा में अपराध पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा चुका है। कल फरीदाबाद में होने जा रही राज्यों के गृह मंत्रियों की मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने हरियाणा से बाहर भागे अपराधियों का मुद्दा उठाएंगे। CM ने कहा कि हरियाणा में यह हाल हो गया था कि अपराधी और गैंगस्टर हमारे MLA को भी फोन करके धमकाने लगे थे।
इसको लेकर हमे चिंता हुई। विधानसभा में भी पूरे एक दिन इसको लेकर चर्चा भी हुई, अब सूबे के पुलिस अमले को कहा गया है कि जो भी संभव तरीका है, उसके जरिए वह अपराधियों पर अंकुश लगाएं। आज नतीजा यह है कि अपराधियों को भागने के लिए जगह नहीं बची है। अब वह भागकर विदेश पहुंच रहे हैं।
550 पद मेडल विनर्स के लिए फिक्स
CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा की खेल पॉलिसी गुजरात, कर्नाटक सहित कई दूसरे राज्य को फॉलो कर रहे हैं। पॉलिसी के तहत मेडल विनर्स खिलाड़ियों के लिए नौकरी के लिए 550 पद फिक्स कर दिए गए हैं।
यह कोटा वार्षिक रखा गया है। अभी तक लगभग 200 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। साथ ही जो खिलाड़ी मेडल नहीं जीत नहीं पाए हैं उनके लिए मान्यता के आधार पर नौकरी दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
जनहित में 3 C पर काम किया
CM खट्टर ने कहा कि हरियाणा के लोगों के हित में हमने 3-C अर्थात् कास्ट, करप्शन और क्राइम पर प्रहार किया। हमने 5S शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वाभिमान पर बल दिया। हमने विपक्ष के सकारात्मक विचार साथ लेकर राजनीति की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लूप्रिंट पर हम काम कर रहे हैं।
8 साल के रिपोर्ट कार्ड की बड़ी बातें
PPP के जरिये हमनें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया। मनुष्य के हर आयु वर्ग के हिसाब से विभागों के जरिए काम कर रहे हैं।
कम आय के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई।
किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल लेकर आए, किसानों की फसल के रखरखाव से लेकर उनकी पेमेंट तक को डिजिटल किया।
सरकारी सिस्टम में IT का उपयोग बढ़ाया, लगभग 42 विभागों की 572 सेवाएं सरल केंद्र से ऑनलाइन की।
CM विंडो पर हमें 12 लाख शिकायतें मिली। जिनमें से 90 फीसदी का निपटारा किया। अब लोगों को पंचकूला-चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं।
गांवों में सर्वे कराकर उनको लाल डोरा मुक्त किया, हमारी इस स्वामित्व योजना को केंद्र सरकार ने भी लागू किया।
2014 में 538 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलती थी, हमने म्हारा गांव जगमग गांव योजना बनाई।
अभी 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली मिली, मार्च 2023 तक सभी 6200 गांव में 24 घंटे बिजली देंगे।
पढ़ी लिखी पंचायतों के लिए हमनें सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिये 851 से हम लिंगानुपात 923 तक लेकर गए।
पिछले 5 साल में 53,000 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों को खाते में डाले, तकनीक से जुड़ कर 1300 करोड़ रुपए बचाए।
हरियाणा में 23 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत का लाभ दे रहे हैं।
1000 रुपये से बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपये तक बढ़ाई है, जिसको आने वाले दो वर्षों में 3 हजार करेंगे।
नौकरियों के लिए मिशन मेरिट शुरू किया, पेपर लीकेज कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा। अभी तक 771 लोगों को इसमें पकड़ा।
रेणुका, लखवाड़ और किशाऊ डैम पर योजना जारी है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाकर पानी बचाया।
पिछले 25 सालों में पहली बार 300 टेल तक पानी पहुंचाया, पहाडों पर छोटे छोटे चेक डैम बनाने का काम जारी है।
सांस्कृतिक तौर पर आगे बढ़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाना शुरू किया।