कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप, बताया कि G20 के निमंत्रण पत्र पर बदल दिया इंडिया का नाम, इंडिया को बदलकर बना दिया भारत, ये है संविधान के खिलाफ

President of Bharat Controversy: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर के दिन जी20 के लिए सभी राष्‍ट्राध्‍यक्षों को राष्‍ट्रपति भवन में रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है. वही गौर करने की बता तो ये है कि इस पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत का इस्‍तेमाल किया गया है.

 

Haryana Update: हम आपको बात दे कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने यह दावा किया है कि जी20 समिट के दौरान भारत आने वाले देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को राष्‍ट्रपति भवन में दिए जाने वाले राजकीय भोज के दौरान निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ शब्‍द का प्रयोग किया गया है.

उन्‍होंने ऐसा किए जाने पर अपनी आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्र सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ की.

जयराम रमेश ने एक्‍स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘तो ये खबर वाकई सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. अब संविधान का अनुच्छेद- 1 यह कह सकता है: “भारत, जो पहले इंडिया था, राज्यों का एक संघ है, लेकिन अब इस “राज्यों के संघ” पर भी हमला हो रहा है.

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तरफ से सरकार के कदम का बचाव किया गया है. उन्‍होंने प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत शब्‍द का प्रयोग किए जाने पर कहा, ‘रिपब्लिक ऑफ भारत – खुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है.’

अबतक यह परंपरा थी कि सभी आधिकरिक दस्‍तावेजों में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ शब्‍द का प्रयोग किया जाता था. यह पहला मौका है जब ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ शब्‍द का प्रयोग किया गया है. जी20 सम्‍मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्‍ली में होना है, जिसके चलते सभी 20 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भारत आएंगे. इस दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी अतिथियों को नौ सितंबर को राष्‍ट्रपति भवन में रात्रिभोज देंगी.

G20 Summit: अगर दिल्ली में कर रहे है सफर, तो हो जाइए सतर्क, क्योंकि बहुत से रास्ते होने वाले है बंद, समय रहते जान ले सही रूट