बकाया बिजली बिल वालों के कटेंगे कनेक्शन, पूरी लिस्ट हुई तैयार

बिजली आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गई है इसके बिना आप एक दिन भी गुजर नहीं सकते हो अगर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाए तो आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है अगर आपने बिजली का बिल नहीं भरा है तो यह खबर आपके लिए है बिजली बिल न भरने वालों को बिजली विभाग ने चेतावनी दी है बिजली विभाग ने इन बिजली न भरने वालों की लिस्ट तैयार की है इन लोगों की अब कनेक्शन काट दिए जाएंगे

 

Haryana Update : Bijli Bill बकाया रखने वालों का Connection Cut किया जा रहा है। Bijli Bill वसूली को लेकर Bijli विभाग की 2 टीम प्रतिदिन जांच अभियान चला रही है। मार्च माह में अब तक Bijli Bill बकाया रखने वाले लगभग 200  उपभोक्ताओं का Bijli Connection काट दिया गया है।

टीम में जेई प्रदीप कुमार, विनय कुमार, संजय कुमार, गुड्डू कुमार आदि कर्मी शाामिल हैं। इस संबंध में जेई ने बताया कि Bijli Bill बकाया रखने वालों का Connection काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपये से अधिक Bill रखने को वालों का Connection काटने का आदेश मिला है।

March के अंत तक जांच अभियान चलेगा

साथ ही जो उपभोक्ता दो माह से लगातार Bijli का Bill नहीं दे रहे हैं उनका भी Connection काटा जा रहा है। मार्च माह के अंत तक जांच अभियान चलेगा। नगर के प्रत्येक वार्ड में यह अभियान चल रहा है। इस दौरान पूर्व से ही Bijli Bill बकाया रखने वालों की सूची बनाई गई है।

जहां Bijli विभाग की Team पहुंच कर Connection काट रही है। इस दौरान Bill की वसूली भी की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से Appeal की कि जिनका भी Bijli Bill बकाया है, वे अपना Bill जमा करें। Bill जमा नहीं करने पर उनका Connection काट दिया जाएगा।