Haryana News: सफीदों मे वकील पर जानलेवा हमला, सफीदों बार एसोशिएशन ने हड़ताल का किया ऐलान

Haryana News: साथी वकील पर हुए जानलेवा हमले से सफीदों बार एसोसिएशन मे रोष का माहौल है। 12 अगस्त को सफीदों बार एसोशिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया।
 

Haryana Update, सफीदों. बड़ी खबर जींद जिले के सफीदों शहर से है। जहां नगर के साहनपुर रोड पर वकील जगदीप राठी पर गाड़ी मे सवार अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। जिसमे वकील जगदीप राठी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने वकील के ब्यान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिये अपने ब्यान मे सफीदों अदालत मे वकील जगदीप राठी ने कहाँ कि वे 9 अगस्त को कोर्ट मे अपना काम पूरा करने के बाद अपनी बाइक पर बाजार गया और वहाँ से अपने गाँव की और जाने लगे। जैसे ही वे साहनपुर रोड पर संधु फार्म के नजदीक पहुंचे तो गाँव की तरफ से एक कार उनकी और आई और उनकी मोटरसाइकिल के आगे खड़ी कर दी। इतने मे ही वाहन पर दो और मोटरसाइकिलें आकर रुक गई। 

बाइक और कार सवार अज्ञात लोगों ने हाथों मे डंडे और रोड लेकर उनपर हमला कर दिया। उनहोने मेरे दोनों हाथ पैर तोड़ दिये। शरीर के अन्य हिस्सों मे भी चोटें लगी हैं। जब उन्होने बचाओ बचाओ का शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देखकर वे युवक अपनी बाइक और कार लेकर वहाँ से सफीदों की और भाग गए।

MAY YOU LIKE THIS- Weather: हरियाणा के कई जिलों मे जमकर बरसी बर्खा, सोम नदी का पानी घरों मे घुसा

घायल एडवोकेट को सफीदों के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जींद रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हे जींद कि बजाए नगर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 126(2), 351(3), 191(2), 190 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं साथी वकील पर हुए जानलेवा हमले से सफीदों बार एसोसिएशन मे रोष का माहौल है। 12 अगस्त को सफीदों बार एसोशिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। जहां प्रशासन के खिलाफ नाराज वकीलों ने नारेबाजी भी की। इस दौरान सफीदों बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वकील राजकुमार सैनी ने प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

allowfullscreen

आरोपियों को जल्द से जल्द किया जाए गिरफ्तार- प्रेसिडेंट वकील राजकुमार सैनी

वकील जगदीप राठी पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों मे भारी रोष का माहौल है। सफीदों बार एसोशिएशन के प्रधान राजकुमार सैनी ने ब्यान मे कहा कि अभी तक पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है। प्रशासन से हमारी सख्त नाराजगी है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होने प्रशासन से मांग कि है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। हमने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हड़ताल शुरू कर दी है। और अगर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है तो ये स्टेट लेवल पर हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट बल्जिंदर नत्त, सेक्रेटरी दीपक देशवाल, जाइंट सेक्रेटरी विनय कुमार ढींगरा और सफीदों बार एसोशिएशन के मेम्बर निर्मल सिंह संधु, विनोद देशवाल, एमपी जैन, रमेश भारद्वाज, बीआर सैनी, जेडी सिंह, कपूर मालिक, मंजीत बैरागी, बी. अगरवाल, अभिषेक गर्ग, हरीश वशिष्ठ भी मौजूद थे।