Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ के कारण फिर बढ़ा खतरा, लोगो की बढ़ी परेशानी, पानी के कारण घरो में निकल रहे है सांप

Delhi During Flood: आप सभी को जानकर खुशी होगी कि दिल्ली में बढ़ा पानी अब कम होना शुरू हो गया है. लेकिन वही दुसरी तरफ बाढ़ के पानी के कारण अब घरों में सांप निकलने लगे है. इनका आतंक इतनी बढ़ गया है कि लोग अपने घरो में जाने से घबरा रहे है.

 

Haryana Update: आप सभी को पता है कि अब यमुना का जलस्तर कम होना शुरू हो गया है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि अभी तक यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

यही वजह है कि लोगों के घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है और वो अपने मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों या राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं, दिल्ली में बाढ़ के साथ अब सांपों का आतंक शुरू हो गया है.

बाढ़ का पानी होने के साथ घरों में सांप मिलने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. घटनाओं में वृद्धि देख सरकार ने इसके लिए रेपिड एक्शन टीम बनाने का निर्णय लिया है. 

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रेपिड एक्शन टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम करेगी और सांपों की समस्या से निजात दिलाएगी.

गोपाल राय ने बताया कि सांप होने की जानकारी मिलते ही तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए वन विभान के एक हेल्पलाइन भी जारी की है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली में बाढ़ का पानी का कम होते ही घरों में सांप निकलने की खबरें तेजी के साथ मिल रही हैं. सांपों की वजह से लोग पानी उतरने के बाद भी अपनी घरों में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

इसके साथ ही राहत शिविरों में सांपों का आतंक देखा जा रहा है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने रेलवे पुल के आसपास के इलाकों से 25 से 30 सांपों का पकड़ा गया है, जिनकों असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा गया है. 

दिल्ली के मेन वन्यजीव वार्डन सुनील बख्शी ने बताया कि सांप समेत अन्य जीवों को बिलों में बाढ़ का पानी भरने की वजह से इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. पानी भर जाने के कारण जीव जन्तू भी सूखे क्षेत्रों की तलाश में रहते हैं.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में जो सांप पाए गए हैं, उनमें ज्यादातर जहरीले नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कुछ कोबरा और करैत सांपों के मिलने की भी पुष्टि की है.