FSSAI ने मसालों की जाँच का दिया आदेश , मसलों पर खतरा
FSSAI News: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आदेश दिया है कि देश की सभी मसाला कंपनियों को क्वॉलिटी की जांच के लिए परीक्षण करना होगा।
Haryana Update, FSAI News: सिंगापुर, हांगकांग, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में विवादों में आए MDH और Everest के मसालों की आंच देश की तमाम मसाला कंपनियों तक पहुंच गई है। इस विवाद को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने देश की सभी मसाला कंपनियों की क्वॉलिटी की जांच करने का आदेश दिया है।
FSSAI ने दिया आदेश:
FSSAI ने आदेश दिया है कि देश की सभी मसाला कंपनियों में परीक्षण और निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान हर मसाले का सैंपल लिया जाएगा और उसकी क्वॉलिटी जांच की जाएगी। इस दौरान यह भी जांचा जाएगा कि इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड कितनी मात्रा में है। अगर कोई कमी पाई जाती है तो एक्शन लिया जाएगा।
उठ रही थी जांच की मांग:
सिंगापुर समेत दुनिया के कई देशों में MDH और Everest के मसालों की क्वॉलिटी जांच के घेरे में आ गई है। इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड तय मात्रा से ज्यादा पाया गया था। एथिलीन ऑक्साइड एक कीटनाशक पदार्थ है और इसके ज्यादा इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है।
क्या है एथिलीन ऑक्साइड:
एथिलीन ऑक्साइड एक कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल खेती में कीटों को मारने में किया जाता है। खाने-पीने की चीजों में मिलाने के लिए इसे बैन किया गया है। अमेरिकी नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार इसके इस्तेमाल से लिंफोमा और ल्यूकेमिया जैसी बीमारी भी हो सकती है। इसके संपर्क में आने से लिम्फोइड कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं यह डीएनए, मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है।