Gas Cylinder Price: सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, इस तारीख के बाद 500 रू होगा gas cylinder का दाम 

देश में हर रोज मंहगाई आसमान छू रही है जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है। बिगड़े बजट का कारण है देश में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम। इसके बावजूद हाल ही में LPG Gas Cylinder उपलभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आई है।Gas Cylinder Price में आया भारी बदलाव,जानिए पूरी खबर.....
 

Gas Cylinder Price को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला , इस तारीख के बाद 500 रू होगा गैस सिलेंडर का दाम , देश में हर रोज मंहगाई आसमान छू रही है जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है। बिगड़े बजट का कारण है देश में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम। इसके बावजूद हाल ही में LPG गैस उपलभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आई है।

बता दें कि देश की सरकार के द्वारा गैस की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जिसका प्रभाव लोगों की जेब पर पड़ रहा है। सरकार के द्वारा जानकारी दी गई है कि नई नीति के मुताबिक अब गैस की कीमतों को तय किया जाएगा।

सरकार ने इस शुक्रवार को मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए नेचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर तय की गई है। जबकि उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर कर दी गई है।

तेल मंत्रालय ने दी जरुरी जानकारी
बता दें कि तेल मंत्रालय के द्वारा जानकारी दी गई है कि पेट्रोलियम स्कीम और एनालिस्ट सेल ने एक आदेश में कहा है कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए नेचुरल गैस की कीमत .92 डॉलर प्रति 10 लाख होगी।

Also read this news: Maruti Swift का तूफानी लुक बढ़ा देगा आपकी धडकन, धासु फीचर और पावरफुल माइलेज के साथ लेगा ग्रैंड एंट्री

यह कीमत इमोर्ट किए जा रहे क्रूड ऑयल की लागत के 10 फीसदी कीमत के आधार पर तय की गई है।

इसके बाद केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा तेल के मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए कंज्यूमर के लिए दरों को 6.5 डॉलर कर दिया गया है। इसके बाद आदेश में कहा गया है कि ONGC/OIL के द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से प्रोड्यूस Gas Cylinder Price  6.5 डॉलर होगी।

Gas Cylinder Price में बदलाव 
बता दें कि मंत्रालय के इस फैसले के बाद से दिल्ली में CNG का दाम 79.56 रुपये से कम होकर 73.59 रुपये प्रति किलो हो जाएगा। इसके अलावा PNG की कीमत 53.59 रुपये से कम होकर 47.59 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही उद्योग शहर मुंबई में CNG की कीमत 87 रुपये से कम होकर 79 रुपये प्रति किग्रा हो जाएगी और PNG की कीमत 54 रुपये से कम होकर 49 रुपये हो जाएगी।

Also read this news:Gold Rate धड़ाम से गिरे, जानिए आज का ताजा भाव

साल में दो बार होती है समीक्षा
PPAC ने आदेश में कहा कि 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक APM गैस की कीमत 9.16 डॉलर होगी। उन्होंने आगे कहा कि कीमतों का निर्धारण हर महीने होगा। जबकि अब तक इसकी कीमतों में साल में दो बार समीक्षा की जाती थी। मिली जानकारी के मुताबिक APM की कीमतें महीने के अंत में पेट्रोलियम योजना और एनालिस्ट सेल के द्वारा महीने के आधार पर तय की जाएंगी। सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए इनकी कीमतों पर नजर रखेगी जिससे कि CNG और PNG की कीमतों में हुई कमी का फायदा कंज्यूमर को मिलें।