हिसार के आम लोगों के लिए अच्छी खबर:तीन साल बाद फिर खुला जिंदल टावर, समय शाम 4 से 7 तक
Jindal park opened, Hisar: तीन साल के बाद जिंदल टावर मंगलवार काे आम लोगों के लिए फिर खाेल दिया गया है। 90 मीटर के ऑब्जरवेटरी टावर से शहर का नजारा देख सकते हैं।
ओपी जिंदल ज्ञान केन्द्र परिसर स्थित ऑब्जरवेटरी टावर और पार्क की मरम्मत का काम तीन महीनाें की रिकार्ड अवधि में पूरा हाे गया है।(Jindal park opened) सोमवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक शहरवासी इस टावर से शहर का नजारा देख सकेंगे।
टाॅवर पर दो मंजिला प्लेटफार्म बना रखा है। (Jindal park opened)टावर पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां व लिफ्ट का प्रबंध है। टावर काे विजय के पाटिल एण्ड एसाेसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
टावर देखने पहुंचे डीएन काॅलेज छात्र चिराग निवासी गाेरखपुर ने बताया कि पहले कभी इतनी ऊंचाई वाला टावर नहीं देखा है। चिराग ने बताया कि जब भी पार्क में आता था ताे यह टावर बंद मिलता था।(Jindal park opened) लेकिन आज जब यहां से गुजर रहा था ताे टावर खुला ताे देखने आ गया। हिसार निवासी विनय ने बताया कि बदलाव करके और भी अच्छा बना दिया है।
Shocking news: आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट आई सामने, नई लिस्ट में अपना नाम करें चेक!