Haryana BPL Card: हरियाणा सरकार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, BPL राशनकार्ड के लिए बढ़ी Power Limit
Haryana BPL Card: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत, प्रदेश की जनता से सीधे रूबरू हो रहें हैं. इस दौरान वो आमजन की समस्याए सुन रहे हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के आदेश भी दे रहे हैं.
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि BPL राशनकार्ड के लिए अब बिजली बिल की लिमिट को बढ़ाया जा रहा है. इसे 9 हजार रुपए सालाना से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया गया है.
इसी महीने से मिलना शुरू होगा राशन
अब 12 हजार रुपए सालाना बिजली बिल वाले परिवारों को इसी महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब ऐसे परिवारों को भी बीपीएल कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
First Solar Village In Haryana: हरियाणा का यह गाँव जल्द बनेगा प्रदेश का पहला Solar Village
म ने कहा कि 3 मई से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा. जिन भी परिवारों का राशनकार्ड 9 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल होने की वजह से कटा हैं, ऐसे परिवारों को इसी महीने से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन परिवारों का सालाना बिजली बिल 12 हजार रुपए है. उनकी औसत इनकम 1 लाख 80 हजार रुपए मानी जाएगी और ऐसे परिवारों को मई महीने से ही राशन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत हैं और इसके लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. इस दौरान उन्होंने एक और घोषणा प्रदेशवासियों के लिए की.
Women's Special Train Scheme: महिलाओं के लिए Good News; हरियाणा में इस रूट पर चलेगी Special Train