हरियाणा के CM मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की दरख्वास्त! सरकार सिर्फ विकास के करती है दावे......

Haryana News: सरपंचों ने कहा कि एक तरफ सरकार विकास करवाने का दावा करती है लेकिन दूसरी तरफ नई पंचायतों का एक भी काम टेंडर प्रणाली से शुरू नहीं करवाया जा सका।जानिए पूरी अपडेट...
 

Haryana Update: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 मई को सिरसा में तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम करने आ रहे हैं। जिसको लेकर गांव बड़ागुढ़ा में सांसद सुनीता दुग्गल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंची। सांसद सुनीता दुग्गल को ऐलनाबाद हलका के सरपंचों के विरोध का सामना करना पड़ा।

सांसद सुनीता दुग्गल खंड ने किया कार्यक्रम का निरीक्षण

ऐलनाबाद खंड के कई सरपंच कार्यालय में पहुंचे। जैसे ही सांसद सुनीता दुग्गल खंड कार्यालय में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर बीडीपीओ कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पहुंची तो उससे पहले ही दड़बा की महिला सरपंच संतोष बैनीवाल व ऐलनाबाद खंड के ब्लॉक प्रधान सरपंच सहित अन्य सरपंचों ने सांसद का विरोध किया।

ई-टेंडरिंग प्रणाली पर हुआ चर्चा 

सरपंचों ने कहा कि सरकार के ई-टेंडरिंग प्रणाली का लंबे समय से सरपंचों द्वारा विरोध किया जा रहा है और नई पंचायत बनने के बाद अभी तक एक भी टेंडर नहीं लग पाया। जिससे पूरे जिले के विकास कार्य रुके हुए हैं।

सरकार सिर्फ विकास के करती है दावे 

सरपंचों ने कहा कि एक तरफ सरकार विकास करवाने का दावा करती है लेकिन दूसरी तरफ नई पंचायतों का एक भी काम टेंडर प्रणाली से शुरू नहीं करवाया जा सका। सरपंचों ने कहा कि अब चुनाव नजदीक है और सीएम गांव-गांव आ रहे हैं।

बीडीपीओ कार्यालय में सांसद सुनीता दुग्गल का कहना 
बीडीपीओ कार्यालय में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरपंच विकास कार्य चाहते हैं या ये चाहते हैं कि पूरी पावर उनके पास हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज 229 करोड़ की लागत से विकास कार्यों के उद्घाटन किए हैं और आप कह रहे हैं विकास नहीं हो रहे।

काफी देर तक सरपंचों व सांसद के बीच तीखी नोक-झोंक चलती रही। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि 13 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा आ रहे हैं और गांव की समस्याएं हल करवाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम करेंगे, इससे इलाके को बड़ी सौगात मिल सकती है।

गांव बड़ागुढ़ा की सरपंच सहित कई परिवार बीजेपी में शामिल
गांव बड़ागुढ़ा की सरपंच सुखविंदर कौर व सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सिंह सहित कई परिवार सांसद सुनीता दुग्गल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। सांसद सुनीता दुग्गल, कालांवाली मंडल अध्यक्ष हनुमान गोदारा, सतगुरु सिंह, चरणजीत सिंह रुलदू सिंह नंबरदार, जगराज सिंह, सूरतिया के सरपंच सुखपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता सरपंच सुखविंदर कौर के घर पहुंचे। वहीं मंडल अध्यक्ष हनुमान गोदारा ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए आए दिन सरपंच व अन्य लोग दूसरी पार्टियों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।