Haryana Free Ration yojana:अब  फ्री राशन में मिलेगा गेहूं के अलावा दाल चीनी , तेल आदि सभी खाद्य पदार्थ, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 

यदि आप भी सरकार के इस Haryana Free Ration yojana के बारें में जानना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल में इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताया हुआ हैं |
 

 फ्री राशन देगी सरकार अब गेहूं के अलावा दाल चीनी , तेल आदि सभी खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे । केंद्र सरकार अपने देश के लोगों के लिए बहुत सी अलग-अलग योजनाएँ चलाती हैं | उन्ही में से एक राशन कार्ड योजान हैं जिसके अंतर्गत देश के लोगों का राशन कार्ड बनाया जाता हैं और उन्हें इस राशन कार्ड के पर चावल, गेहूं और अन्य सामग्री बहुत ही कम कीमत पर दिए जातें हैं | लेकिन सरकार नें एक और योजना शुरू कर दिया हैं और इस योजना के तहत राज्य के लोगों को फ्री में खाध सामग्री, तेल और साथ में मसाला पाउडर भी दिया जायेगा | यह योजना लोगों के लिए मौज करानें वाली हैं | यदि आप भी सरकार के इस नई योजना के बारें में जानना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो हमने इस आर्टिकल में इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताया हुआ हैं |

Free Ration Card Yojana
इस फ्री राशन योजना के तहत लोगों को दाल-चीनी, नमक, खाध तेल, मिर्ची पाउडर, एवं हल्दी पाउडर आदि बिल्कुल मुफ्त में लोगों को बाटें जायेंगे | इस योजना को अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट्स योजना नाम दिया गया हैं और इसकी शुरुआत राजस्थान के सरकार नें अपने राज्य के नागरिको के लिए किया हैं | बता दें की इस योजना के तहत लोगो को लाभ देने के लिए सरकार बहुत तेजी से काम कर रही हैं और सीमे रजिस्ट्रेशन होना भी शुरू हो चूका हैं |

इन सभी लोगों को मिलेगा फ्री राशन योजना का लाभ
इस फ्री राशन योजना यानी अन्नपूर्ण फ़ूड पैकेट योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार नै अपने राज्य के नागरिको के लिए किया हैं | इसलिए इसका लाभ राजस्थान के पात्र लोगों को ही दिया जायेगा | भविष्य में हो सकता हैं की और राज्य भी इस तरह के योजनाओं का लाभ दें | हालाँकि आपसब इससे भालीभाती परिचित होंगे की इस तरह के योजना केंद्र सरकार भी चालाती हैं जिसके तहत लोगों को राशन कार्ड बनायें जातें हैं | और फिर राशन कार्ड पर बिल्कुल कम मूल्य पर राशन देती हैं | हालाँकि कुछ दिनों महीनो से अब यह कम कीमत भी नही लग रहा हैं और सभी लोगों को राशन बिल्कुल मुफ्त में दिए जा रहे हैं |

Free Ration List 2023
चने का दाल- 1 किलों ग्राम
चीनी- 1 किलों ग्राम
नमक- 1 किलों ग्राम
खाध तेल- 1 लीटर
मिर्ची पाउडर- 100 ग्राम
धनिया पाउडर- 100 ग्राम
हल्दी पाउडर- 50 ग्राम

Free Ration Apply कैसे करें
अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट्स योजना का लाभ लेने के लिए जो भी राजस्थान के नागरिक पात्र हैं और इन सभी फ्री राशनो को फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं, तो दिनांक 24 अप्रैल 2023 से राजस्थान के सभी जिलों मीम लगने वालें महंगाई रहत शिविर में जाएँ और वहाँ अपना रजिस्ट्रेशन अन्नपूर्णा फ़ूड फ्री पैकेट्स योजना में करवाएं |