हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दी बड़ी खुशखबरी! अब सरकार किराए में देगी 50% की छुट, अब घर पर ही कर सकते है रजिस्ट्रेशन
Haryana update News desk:हरियाणा में सरकार ने बुजुर्गो के लिए एक ऐसी चीज की है जिससे उनकों काफी फायदा मिलेगा.Haryanaupdate.com की इस पोस्ट में आपकों बताएगे की आप कैसे बीना रोडवेज में जाए बस पास बनवा सकते हो....
कितने प्रतिशत मिलेगी छुट
हम आपको बताते है कि बुजुर्गों की रोडवेज यात्रा को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने किराए में 50 फीसदी की छूट कर दी है. परिवहन विभाग द्वारा 60- 65 वर्ष की आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों जो रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए किराए में रियायत के हकदार हैं, उनके लिए केन्द्रीयकृत पास बनाए जा रहे हैं.
बुजुर्गों को रोडवेज विभाग नहीं पड़ेगी चक्कर लगाने की जरुरत
बुजुर्गों को रोडवेज विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. वह अपनी फैमिली आईडी, एक फोटो और आईडी प्रूफ के साथ किसी भी सीएससी में जाकर पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.
भिवानी जिला परिवहन विभाग में कितने मांगे गए है आवेदन
इतने आवेदन प्राप्त भिवानी जिला परिवहन विभाग को अब तक ऐसे पास के लिए 1,409 आवेदन प्राप्त हुए थे. वर्तमान में 872 बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. भिवानी के बुजुर्गों ने कहा कि राज्य सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है जिससे वह 50 फीसदी किराए में सफर कर पाएगें .
बुजुर्ग पोर्टल पर ही कर पाएगें रजिस्ट्रेशन
लाभार्थी बुजुर्गों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों को काफी राहत मिली है. बुजुर्गों को चक्कर लगाने की नहीं होगी जरूरत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद पास जनरेट होगा जिस पर रोडवेज प्रशासन अधिकारी हस्ताक्षर भी करेंगे. बुजुर्गों को कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
रोडवेज विभाग खुद इस माध्यम से करेगा सुचित
रोडवेज विभाग खुद उन्हें मैसेज या फोन कॉल के जरिए सूचित करेगा और बुजुर्गों को पास मुहैया कराया जाएगा. इसके बाद, वे रोडवेज बस में यात्रा के दौरान किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाया जा सकता हैं।
सरकार ने 84 आवेदन किए खारिज
रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि भिवानी जिले में 872 पास बन चुके हैं 453 अभी लंबित हैं जो जल्द बन जाएंगे. उन्होंने बताया कि 84 आवेदन खारिज किए गए हैं. इसका कारण परिवार आईडी में त्रुटि या सही डेटा का न होना है. उन्होंने अपील की कि बुजुर्ग अपनी सही जानकारी अपलोड करें ताकि पास बनवाने में परेशानी न हो.