Haryana News: नारनौल में जनसंवाद में स्टेज को गाय के गोबर लेप से सजाया और राबड़ी पीलाकर, सीएम खट्टर का देशी स्टाइल में किया ग्रैंड वेलकम

मुख्यमंत्री सहित तमाम मेहमानों के लिए स्टेज पर सोफे व कुर्सियों की बजाए परंपरागत मूढों की व्यवस्था की गई है। गर्मी के सीजन में दक्षिणी हरियाणा की सबसे फेवरेट डिश के रूप में जानी जाने वाली राबड़ी का स्वाद भी मेहमान चखा।

 

Haryana Update: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज बुधवार को बलाहा कलां के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में जिले के पहले जनसंवाद किया। सीएम का हेलीकाप्टर गांव के सरकारी स्कूल में बने हेलीपेड़ पर उतरा। मौसम ख़राब होने के चलते पहले सीएम के सड़क मार्ग से आने की उम्मीद जताई जा रही हैं,

लेकिन अब सीएम हेलीकाप्टर से आए। जनसंवाद कार्यक्रम में परंपरागत व ग्रामीण परिवेश की झलक देखने को मिली। खान-पान से लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह पारंपरिक की गई हैं। ठेठ हरियाणवी अंदाज में मुख्यमंत्री का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।

SBI खाताधारक में दौड़ पड़ी ख़ुशी की लहर, SBI लेकर आई है होश उड़ाने वाली योजना !

ये हैं शेडूयल
मुख्यमंत्री 24 से 26 मई तक 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। आज नांगल चौधरी विधानसभा के गांव बलाह कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, निजामपुर में व्यामशाला में व गांव मौसनुता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। 

इसी प्रकार 25 मई को नारनौल विधानसभा के गांव ढाणी बाठोठा के ज्ञान केंद्र में, मंडलाना के ज्ञान केंद्र में व गांव सिहमा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। 26 मई को महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव नांगल सिरोही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, बवानियां में खेल का मैदान नजदीक  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व सतनाली के सामुदायिक केंद्र में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


ग्रामीणों के बैठने के लिए लगाए गद्दे
मुख्यमंत्री सहित तमाम मेहमानों के लिए स्टेज पर सोफे व कुर्सियों की बजाए परंपरागत मूढों की व्यवस्था की गई है। गर्मी के सीजन में दक्षिणी हरियाणा की सबसे फेवरेट डिश के रूप में जानी जाने वाली राबड़ी का स्वाद भी मेहमान चखा।

SBI में निकली बम्पर Vacancy! सैलरी होगी 78000 रुपये
कुछ जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्टेज पर परंपरागत शैली में टेंट की बजाए छप्पर भी बनाए गए हैं। वहीं मुख्य स्टेज को गाय के गोबर तथा मिट्टी के लेप से सजाया गया है। पेयजल के लिए हर जगह पर पानी के मटके रखवाए गए।