Haryana News: हरियाणा के इस शहर में जल्द ही बनाए जाएगे नए 4 lane highway, अब जिले के लोगों का बचेगा टाइम

Haryana News in Hindi: क्या आप भी अपनी फोर व्हीलर से दिल्ली से पटना का सफर करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।जानिए.....
 

Patna to Delhi 4 lane highway: क्या आप भी अपनी फोर व्हीलर से दिल्ली से पटना का सफर करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से पटना जाने का रास्ता और भी आसान होने वाला है। अगले कुछ साल में 4 लेन नई रोड मिलने जा रही है जिसके बाद पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना का सफर आसान हो जाएगा। आइए जरा उस रोड की डिटेल जानते हैं।

पटना टू दिल्ली के लिए नई फोर लेन रोड
हम आपको बता दे कि गाजीपुर-बलिया-रिविलगंज फोरलेन के बनने के बाद ज्यादा आसानी से लोग बाई कार दिल्ली से पटना की दूरी तय कर पाएंगे। नया रास्ता गंगा नदी के उत्तर की ओर गाजीपुर-बलिया-छपरा होकर इस फोर लेन सड़क से आप पटना आ सकेंगे।

इसके शुरू होते ही छपरा-समस्तीपुर वैशाली समेत आसपास के जिले के लोगों के लिए सहूलियत हो जाएगी।

2 साल में बनकर तैयार होगा फोर लेन
फिलहाल छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और सीवान से दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर से ईस्ट वेस्ट कोरिडोर या पटना से कोईलवर आकर आरा-बक्सर 4 लेन पकड़ना होता है जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक पहुंचते हैं।

अब इस नए रूट से दूरी भी घटेगी और कम समय में सफर तय हो सकेगा। गाजीपुर-बलिया-रिविलगंज की सड़क अभी घनी आबादी से होकर गुजरती है। नई सड़क जाम के झाम से भी निजात दिलाएगी। इस नए रास्ते को बनकर तैयार होने में करीब 2 साल का वक्त लग सकता है।

कनेक्टिंग रोड बनने से सफर आसान
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस रोड के निर्माण पर करीब 3000 करोड़ का खर्च अनुमानित है। हालांकि इस फोरलेन रोड का केवल 2 किलोमीटर हिस्सा बिहार से गुजरेगी। उधर, रिविलगंज बायपास से हाजीपुर तक पहले से ही फोरलेन रोड बनाने का काम चल रहा है, जो छपरा-सोनपुर होकर जाएगा।

इसके बाद गाजीपुर-बलिया-रिवलिगंज फोर लेन सड़क के तैयार होने पर लोग रिवलिगंज तक का सफर करने के बाद हाजीपुर वाले फोरलेन का सहारा लेंगे। इस तरह कनेक्टिंग रोड बनने से सफर आसान हो जाएगा।

134 KM का 4 लेन हाइवे
बताया जा रहा है कि गाजीपुर बायपास-परसा-बलिया-बैरिया-रिविलगंज बाइपास तक 134 किलोमीटर दायरे में ग्रीनफील्ड 4 लेन हाइवे बनना है। इसके लिए NHAI की ओर से टेंडर कर दिया गया है। यह रोड 4 स्टेज में बनकर तैयार होगा। जमीन अधिग्रहण के काम में भी तेजी लाए जाने की बात कही जा रही है।