Haryana Weather : मौसम रहेगा साफ या नही, आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम का हाल 

Weather Forecast Today: आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल, कहा कहा हैं बारिश की सम्भावना, मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव 
 

Haryana update: हरियाणा में बारिश हुई कम मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनो में भी कई दिनों तक नहीं होगी बारिश हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुए हैं हल्की हल्की बारिश  देखने को मिली है सुबह सुबह हल्की धुंध भी दिखाई देती है जिस के कारण सुबह शाम ठंड का भी एहसास होने  लगा है 

आज का मौसम...
मौसम विभाग के अनुसार आज का  मौसम रहेगा साफ, बारिश की  कोई संभावना नहीं है.  मानसून भी जाने लगा  है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश कम हो गई है. पहले के अनुसार  28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम रहेगा साफ और बारिश की  कोई उम्मीद नहीं है. अब रोज  दिनो में फर्क देखने को मिलेंगा ।
तापमान में भी होगा बदलाव पीछले दिनो तापमान हिसार में 38.3 था अब, सबसे कम न्युनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

आने वाले दिनो का मौसम 
 मौसम में बदलाव होने कि शुरुआत होने लगी सुबह और शाम के समय में हल्की हल्की ठंड होने लगी हैं मौसम के बदलाव के कारण लोगो कि तबीयत में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा हैं