Haryana Wrestling Association: पहलवानों का समर्थन करने पर, शहीद भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को किया निलंबित! जानिए मामला 

Wrestling Protest: दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे रेसलर्स का समर्थन करने पर मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को निलंबित करने का आदेश हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहतास नांदल ने जारी किया है। 

 

दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे रेसलर्स का समर्थन करने पर मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को निलंबित करने का आदेश हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहतास नांदल ने जारी किया है। जिसको अखाड़ा डेवलपमेंट एसोसिएशन हरियाणा ने मानने से इनकार कर दिया है।

अखाड़े या अकेडमी रद्द करने का अधिकार हरियाणा कुश्ती संघ के पास नहीं
मिर्चपुर अकेडमी के संचालक अजय पहलवान ने हरियाणा कुश्ती संघ द्वारा जारी पत्र पर जवाब दिया है कि उनको यह पत्र करने का कोई अधिकार ही नहीं है और और ना ही कुश्ती अखाड़े और अकैडमी फेडरेशन के अंडर काम करती हैं। हरियाणा कुश्ती संघ का काम रेसलिंग के लिए खिलाड़ियों का चयन और गेम करवाने का होता है।

Haryana Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए आई गुड न्यूज़! सक्षम योजना के तहत मिलेगी नौकरी, जारी हुए ज्वाइनिंग लेटर के आदेश


अखाड़ा डेवलपमेंट एसोसिएशन का ही माना जाएगा
अखाड़े चलाने का अधिकार उनके पास है और पूरे हरियाणा प्रदेश के अखाड़े ऐसे ही चलते रहेंगे। हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहतास नांदल ने यह पत्र किसी के दबाव में जारी किया है लेकिन वह इस प्रकार के दबाव मानने वाले नहीं हैं।

अखाड़ा डेवलपमेंट एसोसिएशन हरियाणा के नेतृत्व में हरियाणा के सभी अखाड़े चल रहे हैं और अखाड़े जो भी आदेश मानेंगे अखाड़ा डेवलपमेंट एसोसिएशन का ही माना जाएगा। 

Haryana News: हरियाणा कैबिनेट बैठक में BC-A आरक्षण को मिली मंजूरी! CM मनोहर लाल खट्टर ने लोगो को दी बड़ी सौगात

मिर्चपुर की कुश्ती एकेडमी सस्पेंड
हरियाणा कुश्ती संघ प्रदेशाध्यक्ष रोहताश नांदल ने मिर्चपुर की भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को भी निलंबित कर दिया। एकेडमी के संचालकों पर आरोप है कि वह छोटे पहलवानों को धरने में ले गए। हरियाणा कुश्ती संघ ने इस एकेडमी के संचालक अजय सिंह ढांडा और जय भगवान लाठर पर बैन भी लगा दिया था।

हरियाणा कुश्ती संघ ने एकेडमी और इसके दोनों संचालकों को तत्काल प्रभाव से बैन करते हुए सभी जिला इकाइयों को सलाह दी कि वे इन्हें किसी गतिविधि में शामिल न करें क्योंकि इनके पास हरियाणा खेल विभाग के साथ-साथ सांई के नर्सरी भी हैं।