Haryanvi Singer News : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर के बाहर चली गोली, इन लोगो पर लगा इल्जाम
जुलाना थाना पुलिस ने एक और हरियाणवी गायक केहर खरकिया और उनके करीबी पाँच सौ अन्य साथियों पर भी विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जुलाना के भाजपा नेता विकास शर्मा की पत्नी निशा ने हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर पर गोलीबारी की शिकायत पुलिस से की। इसमें बताया गया था कि शाम को कुछ लोग उनके घर में घुस गए, हाथ में पिस्तौल। साथ ही, दो लोगों ने हाथ में डंडे लिए हुए गालियां दी और छेड़खानी की। जब उन्होंने बताया कि कोई बच्चा नहीं है, तो उन्होंने कहा कि बच्चा मर जाएगा और उनकी कहानी समाप्त हो जाएगी।वह व्यक्ति मासूम शर्मा के ऑफिस में चला गया।
Cheapest Recharge Plan : इस कंपनी ने अपने ग्राहको की कर दी मौज, लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता रिचार्ज
इस महान सिंगर का परिवार इस घटना से बहुत दुखी है। मासूम शर्मा के कार्यालय में भी गोली चलने की आवाज आई। जब निशा ने बाहर जाकर अपने देवर दीपक को सब कुछ बताया, तो दीपक भागकर मासूम शर्मा के कार्यालय की ओर चला गया। उन्हें लगभग दर्जन गाड़ियां और हथियारों से लैस लोगों को देखा। इस दौरान, उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पूरी जानकारी दी। केहर खरकिया अपने साथियों के साथ वहां से जा चुका था जब पुलिस पहुंची। अब केहर खरकिया और उनके पच्चीस गरीब दोस्तों के खिलाफ जुलाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।