गर्मी बरपाएगी कहर, आसमान से बरसती आग के चलते हाल बेहाल

Weather News: गर्मी के मौसम ने तल्‍ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उच्‍च पर्वतीय इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देश का अधिकांश हिस्‍सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है.
 

Haryana Update: बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में लगातार बढ़ते तापमान ने जीना मुहाल कर दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करने लगे हैं. बच्‍चे और बुजुर्ग को तो अतिरिक्‍त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुबह 10 बजे के बाद से ही सूरज दादा अपना तेवर दिखाना शुरू कर देते हैं. दोपहर होने से पहले ही गर्म हवा चलने लगती है, जिससे लू जैसे हालात बन जाते हैं.

दिल्‍ली-हरियाणा का मौसम
दिल्‍ली-NCR में भी तापमान बढ़ने लगा है. दिल्‍ली के साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और विदर्भ में भी पारा ऊपर चढ़ने लगा है. अधिकांश जगहों पर हीट-वेव जैसे हालात हैं, जबकि कुछ जगहों पर सीवियर हीट-वेव के हालात पैदा हो गए हैं. बता दें कि ओडिशा में 15 अप्रैल और गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से ही हीट-वेव की स्थिति है. वहीं, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.

Also Red: IIT में बिना पेपर सीधी नौकरी, बस करें ये छोटा सा काम

आमलोगों को घर से बाहर निकलने पर पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. छाता और पानी साथ में लेकर कहीं भी जाने की हिदायत दी जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बार ज्‍यादा गर्मी पड़ने की संभावना जता दी थी, ऐसे में स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सतर्कता बरत रहा है. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि उन्‍हें हीट-वेव की चपेट में आने से बचाया जा सके.