5 से 9 मई तक हीटवेव, देखें मौसम का हाल

IMD Weather Update: दिल्ली समेंत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम के मिजाज कुछ अलग ही चल रहे है। दिन में तपती गर्मी के साथ ही रात में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाती है।
 

 Haryana Update: हाल में मौसम के जारी ताजा अपडेट में ये जानकारी साझा की गई है कि अब मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश तो कुछ हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।  

यूपी-बिहार के मौसम का हाल

अगर हम यूपी के मौसम की बात करें तो 5 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य में अगले दो से तीन दिन तक पारे में दो से तीन डिग्री बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। 5 मई तक राज्य में हीटवेव रहने की संभावना है। 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री नीचे यानी 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह लू की स्थिति नहीं रहेगी। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आगामी दो दिनों में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है।