Himachal News: हिमाचल प्रदेश के इस जिले में अचानक आई बाढ़, बह गई गाड़ियां और बाइक 

Himachal News: बीआरओ कमांडर कर्नल गौरव ने बताया कि नाले में आई बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही सड़क बहाल हो जाएगी।

 

Haryana Update: लाहुल घाटी के मडग्रां नाले में सुबह सात बजे अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से तांदी संसारी मार्ग बन्द हो गया। उदयपुर से किलाड़ व किलाड़ से उदयपुर आ रही बसों सहित दर्जनों छोटे वाहन आर-पार फंस गए हैं। हालांकि पता चलते ही बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंच गई है।

बाढ़ के कारण तांदी संसारी मार्ग पर सफर करने वालों की बढ़ी दिक्कत बढ़ गई है। मडग्रां निवासी रामदास व सुरेश ने बताया कि सुबह चार बजे पहाड़ी से अचानक जोरदार आवाज हुई। कुछ देर बाद नाले में भयंकर बढ़ आ गई। बाढ़ आने से हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से पिछले तीन घंटे से दोनों ओर वाहन फंस गए हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल गौरव ने बताया कि नाले में आई बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही सड़क बहाल हो जाएगी।