Hisar Breaking News : उपचार के दौरान बैडमिंटन एकेडमी के संचालक की मौत, झगड़े में हुए थे घायल

रात को अमित के पास दिव्यांश का फोन आया तो अमित ने उससे टी शर्ट के रुपये मांगे. उसने कहा कि साउथ बाईपास पर आ जाओ. हम दोनों वहां गए तो दिव्यांश और उसके दोस्तों ने लाठियों से हमला कर दिया.
 

Breaking News Hisar : साउथ बाईपास पर सेक्टर 16-17(Sector 16-17 on South Bypass) के नजदीक 10 अक्तूबर की रात को हुए झगड़े में घायल बैडमिंटन एकेडमी के संचालक (Director of Badminton Academy) अमित ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

"अमित निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती"("Amit Was admitted to private hospital")

सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर 9-11 के रहने वाले उदय शर्मा ने बताया था कि उसका दोस्त अमित तोशाम मार्ग पर बैडमिंटन की एकेडमी चलाता था.
रात को अमित के पास दिव्यांश का फोन आया तो अमित ने उससे टी शर्ट के रुपये मांगे. उसने कहा कि साउथ बाईपास पर आ जाओ. हम दोनों वहां गए तो दिव्यांश और उसके दोस्तों ने लाठियों से हमला कर दिया.(At night, Amit got a call from Divyansh and Amit asked him for T-shirt money. He said come to the South Bypass. When both of us went there, Divyansh and his friends attacked him with sticks.)
अमित को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

More Breking News----

1. 

Ghaziabad Big Breaking : महिला को किया अगवा कर 2 दिन गैंगरेप किया, शरीर में मिली थी रॉड, निर्भया जैसा दर्दनाक कांड

पार्टी खत्म होने के बाद मैं रात साढ़े 9 बजे दिल्ली आश्रम रोड नंदग्राम हाईवे पर छोड़कर आ गया था, जहां बहन ऑटो का इंतजार कर रही थी. रात साढ़े 11 बजे भांजे ने फोन कर बताया कि मां घर नहीं पहुंची है. इसके बाद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

2.

सब इंस्पेक्टर के हत्यारे को फांसी, कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सजा

हरियाणा के रेवाड़ी में एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने कत्ल के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। 4 साल पहले यहां हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह का कत्ल हुआ था।