HSSC CET Exam: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सीईटी ग्रुप सी भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक! बेरोजगार युवाओं को लगा झटका 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को बड़ा झटका दिया गया है। दरअसल, हाई कोर्ट ने सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर (sco) और माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है

 

Haryana CET Exam Update: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को बड़ा झटका दिया गया है। दरअसल, हाई कोर्ट ने सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर (sco) और माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कोर्ट के मिले आर्डर के अनुसार, आयोग इन पदों को छोड़कर अन्य पदों के लिए भर्ती प्रकिया को जारी रख सकता है।

इस याचिका को दायर करते हुए पिंकी और अन्य ने हाईकोर्ट से कहा कि (haryana government) ने ग्रुप C और D के पदों को CET के जरिये भरने का निर्णय लिया था।

हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोजगार पाने का मिलेगा मौका, खट्टर सरकार ने बनाया ये खास प्लान

याचिकाकर्ताओं ने इस दावे को झूठा बताया

याचिकाकर्ताओं ने इस बारे में बताया कि आयोग ने परीक्षा को लेकर विज्ञापन तो जारी किया, लेकिन सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती का जिक्र नहीं था। इसके चलते वे इन पदों के लिए परीक्षा देने से वंचित रह गए।

 हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अगर इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होता, तो वे नवंबर 2022 में आयोजित इस परीक्षा को जरूर देते। उधर, इस मामले पर हरियाणा सरकार की तरफ से याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने यह साफ किया था कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के सभी पदों को CET से जरिये ही भरा जाएगा।

DHBVN Vacancy 2023: हरियाणा बिजली विभाग में 10वी पास पर बिना परीक्षा के आई सीधी भर्ती, जल्दी आवेदन करे जाने डिटेल

रजिस्ट्रेशन के बावजूद नहीं दिया एग्जाम

ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया और परीक्षा आयोजित की। इस दौरान जिन पदों को भरने का फैसला लिया गया था, उनमें सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर के पद शामिल नहीं थे।

याचिकाकर्ता संबंधित विभाग में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कार्यरत थे और इन पदों के विज्ञापन में न होने के चलते उन्होंने पंजीकरण के बाद परीक्षा नहीं दी थी। इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने SCO के 33 और माइनिंग इंस्पेक्टर के 74 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया और CET के आधार पर उनको भरने का निर्णय लिया।