Ghaziabad: सड़क पर हो रही थी मारपीट, तभी कार ने मारी दो लड़कों को टक्कर

गाजियाबाद (Ghaziabad) में कुछ लड़कों में आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर जब यह वीडियो (Video) वायरल होने लगा तो पुलिस (Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है।  बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 

Viral Video:  इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से कुछ लड़के एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं और इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आती कार ने दो लड़कों को टक्कर मार दी। हालांकि उसके बाद भी यह मारपीट जारी रहती है।

 

 

वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्रों के बीच यह लड़ाई एक कॉलेज के बाहर हो रही है। बताया जा रहा है कि कॉलेज छात्रों के दो गुटों के बीच यह झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया।

Also Read This News- बिग ब्रेकिंग : NIA, ED का 10 राज्यों में छापा, PFI के 100 से अधिक कैडर गिरफ्तार


क्या कहना है पुलिस का?
गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने बताया कि गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लड़कों को टक्कर भी मार दी है।

वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। लड़कों को हिरासत में लिया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

एसपी ग्रामीण बताया कि लड़कों से पूछताछ की जा रही है और जो मामले के असल दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।