भारत ने किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण, देखिये चीन के कितने पास किया परीक्षण

Haryanaupdate News. भारत ने देश के दुश्मनों को चुनौती देते हुए चीन के पास इस क्षेत्र में आणि स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण किया है, आइए जाने पूरे विस्तार से..

 

लद्दाखः भारत (India) ने लद्दाख (Ladakh) में ऊंचाई वाली दुर्गम कंडीशन में स्वदेशी रूप से विकसित हल्के हेलीकॉप्टर से टैंक रोधी मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया. ​​डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

 

सफल परीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर से हेलिना (Helina) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti Tank Guided Missile) का सफल परीक्षण किया. यहां उसने सफलतापूर्वक नकली टैंक पर सटीक निशाना साधा.

स्वदेशी निर्मित हेलीकॉप्टर से लॉन्च

स्वदेशी ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) के वेरिएंट से लैस मिसाइल का इस्तेमाल परीक्षणों के हिस्से के रूप में ऊंचाई वाली सीमाओं पर किया गया. यह परीक्षण DRDO, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (IAF) के वैज्ञानिकों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

 

उन्नत तकनीक पर आधारित मिसाइल

जानकारी के अनुसार, मिसाइल को एक इमेजिंग इंफ्रा-रेड (IIR) सीकर द्वारा निर्देशित किया जाता है, जो लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में काम करता है. DRDO के अधिकारियों का कहना है कि ये मिसाइल दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक है.