Jhajjar News: झज्जर की इस शादी की चारों और जमकर हो रही तारीफ, मामा अपनी भांजियों की शादी के लिए लाए 1.11 करोड़ रुपये का भात

Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर जिले में एक मामा ने अपनी भांजियों की शादी में शानदार भात भरा है. मामा नें अपनी बहन की बेटियों की शादी में 1 करोड़ से भी ज्यादा का भात भरा है.

 
Jhajjar News: झज्जर की इस शादी की चारों और जमकर हो रही तारीफ, मामा अपनी भांजियों की शादी के लिए लाए 1.11 करोड़ रुपये का भात

Haryana Update: हरियाणा के झज्जर जिले में एक मामा ने अपनी भांजियों की शादी में शानदार भात भरा है. मामा नें अपनी बहन की बेटियों की शादी में 1 करोड़ से भी ज्यादा का भात भरा है. यह भात खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में सतगुरुदास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी. उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में की गई है.

भात में दिया एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए Cash

शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म हुई. इसमें बेटियों के मामा बावल के गांव मुंडावास निवासी ओमप्रकाश भात लेकर आए. मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गड्डियां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में उपस्थित सभी लोग चकित हो गए. ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अतिरिक्त 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी शगुन के तौर पर दी.

हर जगह हो रही भात की चर्चा 

भात की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी Viral हो रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शिवानी और शीतल के मामा ओमप्रकाश जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी बड़ी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहें. Rewari का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. हर जगह इसकी खूब चर्चा हो रही है.