जानें मौसम के अलर्ट के बारे में विस्तार से

Weather Alert News: अक्सर जब मौसम से जुड़ा कोई समाचार देखते-पढ़ते या सुनते हैं तो हमें मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बारे में सुनने को मिलता है. 
 

 Haryana Update: मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल होते हैं. इन तीनों को अलग-अलग स्थिति में जारी किया जाता है और तीनों के ही अलग-अलग मायने होते हैं.

ऑरेंज अलर्ट

वहीं, मौसम के खराब हो जाने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. इसके साथ ही इसका मतलब होता है कि आपको घर से बाहर देख कर निकलना चाहिए. किसी बहुत जरूरी काम को लेकर ही घर से सावधानी से निकलें.

येलो अलर्ट

मौसम विभाग येलो अलर्ट चेतावनी के रूप में जारी करता है. इस अलर्ट का मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है. लिहाजा, लोगों को अगर मौसम ज्यादा खराब होता है तो उसके लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही मौसम से जुड़ी जानकारी भी लेते रहना चाहिए.