LPG उपभोक्ताओं को हो सकती है मुश्किल, करवा लें ये जरूरी काम
Haryana Update. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय और ईंधन कंपनियों ने गैस उपभोक्ताओं के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं। ऐसे मे LPG गैस कनैक्शन की केवाईसी करवाने के लिए गैस उपभोक्ता की भीड़ गैस एजेंसियों पर लग चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार लुधियाना मे, इंडेन गैस, हिंदुस्तान गैस और भारत गैस कंपनियों के डीलरों द्वारा केवाईसी का 40% काम निपट चुका है। बता दें, बचा हुआ 60 फीसदी केवाईसी का काम तेजी से किया जा रहा है।
बात ये है कि, गैस कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं के एक घर मे कई गैस कनैक्शन को रोकने के लिए हर गैस उपभोक्ता की केवाईसी (lpg ekyc) करवाने के आदेश दिये थे, जिससे गैस उपभोक्ताओं का सही डाटा उन्हे मिल सके और सब्सिडी राशि के दुरुपयोग को रोक सके। दरअसल, कई घरों मे पति पत्नी और अविवाहित बच्चों के नाम पर एक साथ कई गैस कनैक्शन ले लिए जाते हैं। नियमों के अनुसार यह गैर कानूनी है। ऐसे मे इन बातों को ध्यान मे रखते हुए गैस मंत्रालय द्वारा ऐसे सभी गैस कनैक्शन को समाप्त करने करने के लिए एलपीजी केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है, इससे lpg subsidy लीकेज और फर्जी गैस कनैक्शन का भंडाफोड़ होगा। अगर कोई केवाईसी नहीं करवाता है तो ऐसे लापरवाह उपभोक्ताओं के खिलाफ संभावित कार्रवाई हो सकती है और उनका घरेलू गैस कनैक्शन भी रद्द किया जा सकता है।
Haryana Breaking: हरियाणा मे अभी नहीं बनेंगे नए जिले, सरकार ने लगाई रोक
अधिकारी ने बताया क्यो जरूरी है LPG Kyc
इंडेन गैस कंपनी के सेल्स अधिकारी सुखराज सिंह ने बता की गैस कंपनियों से जुड़े हर उपभोक्ता को ऑनलाइन केवाईसी करवानी होगी। लुधियाना जिले मे अलग अलग गैस कंपनियों से जुड़े हुए 14 लाख के आसपास उपभोक्ता है जिनमे 40 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन एलपीजी केवाईसी करवा ली है। बाकी बचे लोगों की केवाईसी की जा रही है। कंपनियों ने मार्च 2025 तक सभी की केवाईसी करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा सेल्स अधिकारी ने सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं से चूल्हे और गैस पाइप की फ्री बेसिक सेफ़्टी चेक करवाने की अपील भी की है।