Google Pay के अकाउंट मे हो रही है धन वर्षा, किसी को 1000 तो किसी को मिले 80 हजार रूपये

Google Pay चलाने वालों के खातों में 1000 से लेकर 80,000 रूपये तक कंपनी की तरफ से डाले गए हैंं. जब उपभोक्ताओं को पता चला कि उनके खातों में हजारों रूपये जमा हो गए है तो उनके लिए खुशी का ठिकाना ना रहा.जानिए केसे? 
 

Google Pay चलाने वालों के खातों में 1000 से लेकर 80,000 रूपये तक कंपनी की तरफ से डाले गए हैंं. जब उपभोक्ताओं को पता चला कि उनके खातों में हजारों रूपये जमा हो गए है तो उनके लिए खुशी का ठिकाना ना रहा. उनकी यह खुशी केवल थोड़ी देर के लिए ही रही, जब कंपनी का पता चला कि उनसे गलती हो गई है तो वें तुरंत प्रभाव से उसे सुधारने में लग गए और सभी ग्राहकों से रूपये वापस ले लिए.

Google Pay ग्राहकों के खाते में डले पैसे  
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Company से कुछ गलती होने के कारण 1000 से 80,000 रूपये और 10 से लेकर 1000 तक अमेरिकी डॉलर Google Pay चलाने वाले ग्राहकों के खातों में पहुंच गए. जब ग्राहकों को इसका पता चला तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई.

परंतु उनकी ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. एक विदेशी नागरिक पत्रकार मिशाल रहमान ने Twitter पर जानकारी देते हुए कहा कि “लगता है Google Pay अपने ग्राहकों पर मेहरबान है और ग्राहकों को मुफ्त में पैसे दे रहा है. मैंने अभी गूगल पर खोला तो मैंने पाया कि मेरे पास Reward में 46 Dollar आए हुए हैं. ”

यूज़र ने बताया पैसे चेक करने का तरीका 
विदेशी पत्रकार ने ट्वीट करते हुए दूसरे नागरिकों को भी डॉलर और रुपए चेक करने का तरीका बताया.

यह भी पड़े: Hero Xtreme 160R, Pulsar के छक्के छुड़ाने आ रही है, जानिए इसके पावरफुल इंजन एंड स्टाइलिश लुक्स

उसने बताया कि पहले यूजर गूगल पेज खोले, उसके बाद डील्स Tab पर स्वाइप करें, फिर आप टॉप में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको कोई Reward मिला है या नहीं. मुझे लग रहा है शायद कंपनी से कोई गलती हो गई है.

एक यूजर ने बताया कि उसके खाते में 1072 अमेरिकी डॉलर, और एक अन्य ग्राहक के खाते में 240 डॉलर आए है. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

गलती से किए गए रुपए क्रेडिट
जब कंपनी को इस बात की खबर हुई कि उनकी किसी गलती के कारण Google Pay यूजर्स के पास नकद रूपये Credit हो गए है. तभी कंपनी एक्शन में आई और जिन जिन Users के पास गलती से रुपए चले गए थे उन सभी के पास एक- एक ईमेल भेजा.

उन्होंने एक ईमेल में लिखा कि “आपको यह ईमेल इसलिए मिला है क्योंकि आपके अकाउंट में गूगल पे की तरफ से नकद Credit किया गया है, काफी खातों से पैसे वापस मंगा लिए गए हैं, क्योंकि यह सब गलती से हुआ है. जिन्होंने यह पैसे खर्च कर दिए हैं उनको भी यह पैसे कंपनी को वापस करने चाहिए.”

यह भी पड़े: इलेक्ट्रीशियन के पदों पर 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन

यह भी पड़े: Honda करने वाला है भारत में दो नई कार्स लांच, इसके जबरदस्त फीचर Hyundai Creata को भी चटाएगे धूल