New Smartphone Launch: Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर पर मिल सकता है बोनस...

Samsung S24 Series News: Walmart ने इस सीरीज के लॉन्च से पहले गलती से Galaxy S24+ को लिस्ट किया था। इसमें यह स्मार्टफोन 12 GB के RAM और onyx ब्लैक कलर में दिख रहा है.
 
 

Haryana Update, Samsung S24 Series News: दक्षिण कोरिया की Samsung की Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे। इनमें से Galaxy S24 Ultra को छोड़कर बाकी के स्मार्टफोन्स के प्राइस  कंपनी की पिछली Galaxy S23 सीरीज से कम हो सकते हैं। कंपनी की नई सीरीज के साथ कुछ प्री-ऑर्डर बोनस भी मिल सकता है। 

टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy S24 सीरीज में HDR फोटोज को देखने की क्षमता हो सकती है। इस टिप्सटर ने एक अलग पोस्ट में कहा है कि Galaxy S24 Ultra में 4K 120 फ्रेम्स प्रति सेकेंड (fps) पर वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए सपोर्ट भी मिल सकता है। Galaxy S23 Ultra में 8K और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट है। हालांकि, 8K वीडियो 30 fps और 4K वीडियो 60 fps तक सीमित है। 

कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज के बारे में दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver ने बताया है कि सैमसंग Galaxy S24 Ultra के शुरुआती बायर्स के लिए प्री-ऑर्डर बोनस उपलब्ध करा सकती है। इसमें अधिक स्टोरेज वाले वेरिएंट्स बिना अतिरिक्त कॉस्ट के दिए जा सकते हैं। इसके अलावा Galaxy Watch या Galaxy Buds FE के लिए डिस्काउंट कूपन हो सकते हैं। Walmart ने इस सीरीज के लॉन्च से पहले गलती से Galaxy S24+ को लिस्ट किया था। इसमें यह स्मार्टफोन 12 GB के RAM और onyx ब्लैक कलर में दिख रहा है। 

हाल ही में टिप्सटर Evan Blass ने दावा किया था कि Galaxy S24 Ultra को सिल्वर, लाइट ब्राउन और ग्रीन कलर्स में लाया जाएगा। एक अन्य टिप्सटर ने बताया था कि Galaxy S24 Ultra की क्वाड कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर, 5x टेलीफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। सैमसंग का Galaxy Unpacked इवेंट 17 जनवरी को अमेरिका के सैन जोस में हो सकता है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू किए जा सकते हैं। इनके लिए प्री-ऑर्डर देने वाले कस्टमर्स को 26 से 30 जनवरी के बीच हैंडसेट मिल सकते हैं। इस वर्ष की तीसरी तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स तिमाही आधार पर लगभग 215 प्रतिशत और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ी है। इस मार्केट में सैमसंग की 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। 

 

यह भी पढ़े: IPO News: 4500% का दमदार रिटर्न दे रहा हैं यह IPO, निवेशकों को किया मालामल