NHAI News: NHAI द्वारा एक व्हीकल, एक फास्टैग का शुभारंभ

NHAI News: NHAI ने लागू किया 'एक व्हीकल, एक फास्टैग' नियम। एक वाहन के लिए केवल एक फास्टैग का इस्तेमाल होगा।

 

Haryana Update, New Rules By NHAI: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सोमवार को 'एक व्हीकल, एक फास्टैग' नियम को लागू कर दिया है। इसका उद्देश्य कई व्हीकल्स के लिए एक फास्टैग के इस्तेमाल या एक व्हीकल से कई फास्टैग जोड़ने को खत्म करना है। NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब एक व्हीकल पर एक से ज्यादा फास्टैग नहीं लगाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों के पास एक व्हीकल के लिए कई फास्टैग हैं, वह एक अप्रैल से उनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।’’

अप्रैल से लागू हुआ नियम

NHAI ने इस नियम को लागू करते हुए 'एक व्हीकल, एक फास्टैग' पहल की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है। यह पहल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की एफिशिएंसी बढ़ाने और टोल प्लाजा पर बेहतर आवाजाही के लिए की गई है। NHAI ने कई व्हीकलों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के साथ कई फास्टैग को किसी खास व्हीकल से संबद्ध करने पर रोक लगाना चाहता है।