Petrol Shocking Price: देश के इस राज्य में पेट्रोल हुआ 400 और पानी हुआ 100 रुपये लीटर, जानिए....
मणिपुर के हालात मौजूदा समय में पाकिस्तान से भी ज्यादा बुरे देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर कंगाली और कोहराम के दौर में पाकिस्तान ने फ्यूल के दाम में 15 दिनों में दूसरी बार कटौती की है. वहीं दूसरी ओर मणिपुर में पेट्रोल के दाम तीन महंगे हो गए हैं.
100 रुपये लीटर पहुंच पानी-
वहीं दूसरी ओर पानी के दाम तो और भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. मणिपुर की राजधानी इंफाल समेत कई शहरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई है.
जिसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए मिनरल वॉटर पैक्ड बॉटल पर डिपेंड होना पड़ रहा है, लेकिन संघर्ष की वजह से सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने के कारण पानी की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यही पानी की बोतल पहले 20 रुपये की मिल रही थी.
3 गुना महंगा हुआ फ्यूल-
डीजल के दाम भी ब्लैक मार्केट में 200 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गए हैं. जबकि आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार दाम 87.17 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है.जातीय संघर्ष की वजह से प्रदेश में सबसे ज्यादा असर फ्यूल की कीमत में देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम 7वें आसमान पर पहुंच गए हैं. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल की कीमत 101.23 रुपये है जो ब्लैक मार्केट में 200 से लेकर सारे 300 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.