PM Modi पहुंचे गुजरात, लौह पुरुष की जंयती पर दी श्रद्धांजलि, जाने मोदी जी के उद्देश्य

सरदार वल्लभभाई पटेल ग्रेस के प्रमुख नेता थे। आजादी की लड़ाई मे वे महात्मा गांधी के नेत्रत्व मे रहे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में जाने जाते थे। वे सैकड़ों रियासतों को भारत संघ में मिलाने का साहस रखते थे
 

Haryana Update News:  आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समय काल को इतिहास मे वर्णित करने का मनत्व दिखाया है। उन्होने कहा की यह सदी आगे आने वाले 25 वर्षो के लिए सबसे ज्यादा माइने रखती है। हमें इसे एक समृद्ध और विकसित देश बनाना है। सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना है। PM Modi ने भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को पुष्पांजिल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

PM Modi पहंचे गजरात, सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, साथ ही किए कई बड़े ऐलान

जाने पटेल जी की खुबीयां
 पटेल जी का जन्म गुजरात में 1875 ई. को हुआ था। वो पेशे मे एक वकील थे। वह कांग्रेस के प्रमुख नेता थे। आजादी की लड़ाई मे वे महात्मा गांधी के  नेत्रत्व मे रहे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में जाने जाते थे। उन्हे अपने दृढ़ निश्चय और पक्के इरादे पर इतना यकीन था कि वे सैकड़ों रियासतों को भारत संघ में मिलाने का साहस रखते थे।

बिलकिस बानो पंजाब आ जाइए,सरदार खून की आखिरी बूंद तक करेंगे हिफाजत- Composer Rabbi Shergill

जाने अनुच्छेद 370 का रहस्य
पटेल जी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी जिक्र किया, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘किसने सोचा होगा कि कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिलेगी? लेकिन आज कश्मीर और देश के बीच अनुच्छेद 370 की दीवार गिर गई है। सरदार साहब आज जहां भी होंगे, सबसे ज्यादा खुशी महसूस कर रहे होंगे और हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे।

.