इस दिन तैयार होगा रेलवे का सबसे लंबा पुल 

IRCTC News: ट्रेन से सफर करने का आनंद ही कुछ अलग होता है। वंदेभारत से लेकर रैपिडएक्‍स तमाम ऐसी ट्रेनें हैं तो पलक झपकते ही स्‍पीड पकड़ लेती हैं और हवा से बातें करने लगती हैं।
 

Haryana Update: भारतीय रेलवे दिन रात प्रगति के कार्य करने में जुटा हुआ है। रेलवे की ओर से मध्य प्रदेश के कटनी में बन रहे भारतीय रेलवे के सबसे लंबे पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अगले साल की शुरुआती तिमाही में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के जन संपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सबसे लंबे वायाडक्ट की अप ग्रेड सेपरेटर की लंबाई 16 किमी एंड डाउन ग्रेड सेपरेटर की लंबाई 18 किलोमीटर सहित ग्रेड सेपरेट कुल लंबाई 34 किलोमीटर है। 

बता दें कि कटनी ग्रेड सेपरेटर की परियोजना के पूर्ण होने पर रेलवे के बीना-कटनी रेलखंड में गुड्स ट्रेन के परिचालन में वृद्धि होगी। कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली के लिए अतिरिक्त रेल लाइन का सीधे संपर्क जुड़ जाएगा। साथ ही कटनी, नई कटनी, कटनी मुड़वारा जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र से रेलखंड का बाईपास होगा। 

अप ग्रेड सेपरेटर में कुल 260 स्पैन और डाउन ग्रेड सेपरेटर में 411 स्पैन निर्माणाधीन हैं। मौजूदा ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ दिन-रात कार्य करते हुए ग्रेड सेपरेटर के निर्माण का काम जोरों पर है। अप ग्रेड सेपरेटर का काम सितंबर 2024 तक और डाउन ग्रेड सेपरेटर का काम मार्च 2025 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।