राजस्थान में भयंकर आँधी के साथ होगी बारिश

Today Rain In Rajasthan News:भीषण गर्मी झेल रहे राजस्‍थान वासियों के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें जल्‍द ही तेज गर्मी से निजात मिल सकती है. एक पश्चिमी विक्षोभ आज प्रदेशभर में दस्‍तक देगा, इसके चलते मेघगर्जन, वज्रपात और झौंकेदार तेज हवाएं कई जिलों में चलेंगी.
 

Haryana Update: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में शुक्रवार यानी आज दोपहर बाद आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहेंगी। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से आंधी चलेगी। तापमान दो से तीन डिग्री गिरेगा।

पाक में उल्टी घूम रही हवा

दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से लगते पाकिस्तान के ऊपर इन दिनों प्रति चक्रवाती तंत्र बना हुआ है, जिससे हवा उल्टी दिशा में धरती को गर्म कर रही है। हवा की दिशा पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी बनी हुई है, जिससे पाक से सीधी गर्म हवा राजस्थान में प्रवेश कर रही है।

पाकिस्तान से आ रहीं लपटें, झुलस रहा राजस्थान

दुनिया भर के सर्वाधिक गर्म स्थानों में गिने जाने वाले पाकिस्तान के सिंध सूबे से आ रही गर्म हवा की लपटों से राजस्थान भी झुलस रहा है। गुरुवार को सिंध के कई शहरों में तापमान 45 से 48 डिग्री के मध्य मापा गया। सिंध के मोहनजोदड़ो, जकोकाबाद और दादू कस्बे में पारा 48 डिग्री दर्ज किया गया। वहां से गर्म हवा बाड़मेर-जैसलमेर के रास्ते लगातार प्रवेश कर रही है।