राजस्थान के मौसम ने ली करवट 

Rajasthan Weather Update: अब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया  अपडेट जारी किया है जिसके अनुसार, राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 
 

Haryana Update: एक तरफ जहां राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम भी अपने नए-नए रंग दिखा रहा है। आए दिन मौसम का मिजाज बदला जा रहा है, जिसके चलते लोग भी हैरान हैं। कभी कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है तो कहीं पर तेज आंधी आ रही है। कुछ जगहों पर कड़ाके की धूप छाई हुई है तो कहीं पर लोगों के पसीने छूट रहे हैं।

ज्यादातर हिस्सों में बारिश
राजस्थान के मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। ज्यादातर हिस्सों में बारिश के चलते तापमान सामान्य है या फिर 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल से राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते कुछ जगह पर बादल गरज सकते हैं और बारिश भी हो सकती है। 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फेल
राजस्थान का मौसम कब बदल जाए, कोई नहीं समझ पा रहा है। कई बार तो मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फेल हो रही है। बीते 23 अप्रैल यानी कि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ जगह पर मेघगर्जन के साथ छिटपुट बारिश हुई।