Ration Card Latest Update: सरकार ने इन लोगो के गुलाबी और पीला राशन कार्ड काटे, जल्दी देखिए लिस्ट कही आप भी शामिल नहीं
सरकार ने राशन कार्ड का एक नया नियम बनाया है, अगर आपके पास कोई लाइट मोटर व्हीकल है तो अब से आपका नाम गुलाबी या पीले राशन कार्ड से काट दिया जायेगा।
अब राशन कार्ड कटने का एक कारण एलएमवी (light motar vehicle) होगा । यानी आपके पास अगर लाइट मोटर व्हीकल है, तो गुलाबी और पीले राशन कार्ड से आपका नाम कट जायेगा। जीप, कार, मोटर कार आदि वाहन लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में आते हैं।
ऐसे ही बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है ये सब भी अब इसी श्रेणी में आएंगे। लाइट मोटर व्हीकल अगर इस श्रेणी में आते है तो हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे।
आजकल हर घर में स्कूटर, मोपेड या फिर मोटरसाइकिल होना मामूली बात है। बिना इन वाहनों के गुजारा ही नही होता। फिर भी ये ऑप्शन एलएमवी पर दिखाई दे रहा है, इसलिए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है।
अगर आप पहचान पत्र में से अपने परिवार के किसी अनवांटेड सदस्य को हटाना चाहते है तो अब हटवा सकते है। अब अलग से इसका ऑप्शन आने लगा है। ये ऑप्शन पहले भी था पर उसमें अलग बिजली में मीटर का कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से अलग किया जा सकता था, पर नए ऑप्शन के जरिए तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को हटाया जा सकता है।