Sonipat Breaking News: वोट मांगकर घर लौट रहे सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या
Haryana Update: गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर (53) गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वह गुरुवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे।
(Dalbir (53), a resident of village Chhichdana, was contesting for the post of sarpanch from the village. He had gone on a scooty with his son Rahul on Thursday night to campaign in his favor in the village.)
जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो घर के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी।
"करीब आठ फायर किए गए"("About eight fired")
Also Read This: Crime News: एक बार फिर हुआ निर्भया हत्याकांड, महिला के शरीर में डाली वाइपर की रोड
गोलियां लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को मामले से अवगत कराया।
जिस पर सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए।(On which, after the information, the relatives reached the spot and took both the injured to the hospital of Khanpur Medical College.)
घटना के बाद हड़कंप मच गया। एसपी हिमांशु गर्ग व डीएसपी मुकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चार प्रत्याशी लड़ रहे थे चुनाव(Four candidates were contesting the election)
गांव छिडड़ाना में इस बार चार प्रत्याशी दलबीर, प्रवीन, रविंद्र व राजेश मैदान में थे। इनमें से तीन जहां सामान्य वर्ग है वहीं दलबीर पिछड़े वर्ग से थे। उनकी हत्या से गांव में मातम पसर गया है।
Also Read This: Panipat Accident: नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक की गलती से चार हुए घायल, एक की हुई मौत
"8 खोल व चार कारतूस किए बरामद"(8 shells and four cartridges recovered)
पुलिस ने मौके से आठ खोल व चार कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया गया है कि दलबीर को चार से पांच गोली मारी गई हैं। (Police have recovered eight shells and four cartridges from the spot. It has been told that Dalbir has been shot four to five times.)
वहीं उनके बेटे राहुल को भी एक या दो गोली लगी है। पुलिस टीम मामले को लेकर सुबूत जुटा रही है।