School Holiday: यूपी में इस दिन से होंगी स्कूलों की छुटि्टयां

UP School Summer Vacation News: इसके अलावा मौसम विभाग भी लगातार हीटवेव की चेतावनी जारी कर रहा है। ऐसे में अभिभावकों को कड़ी धूप में स्कूल से लौटने वाले बच्चों के लिए राहत की खबर है। यूपी में जल्द ही समर वेकेशन शुरू होने वाला है।
 

Haryana Update: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार इस साल पूरे देश में हीटवेव जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है। सोमवार को प्रयागराज में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। ऐसे में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने का रिस्क भी बढ़ रहा है।

यूपी में समर वेकेशन कब शुरू होगी? 
उत्तर प्रदेश में मई शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर तल्‍ख कर दिए हैं। कहीं हीटवेव तो कहीं प्रचंड धूप लोगों का पसीना निकाल रही है। इसके साथ ही मई आते ही बच्चों को स्कूलों में छुट्टियों का इंतजार शुरू हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन 17 मई 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2024 तक जारी रहेगा। सभी स्कूल एक जुलाई को खोले जाएंगे। 

कहा जा रहा है कि इसे देखते हुए यूपी सरकार जल्द ही स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा करेगी। बताया यह भी जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को 40 दिनों से ज्यादा का अवकाश मिलने वाला है। हालांकि यूपी हॉलीडे कैलेंडर 2024 के अनुसार इस साल यूपी के स्कूलों में समर वेकेशन के तौर पर करीब 43 दिनों का लंबा अवकाश रखा गया है।