यूपी में पड़ेगा प्रचंड गर्मी का कहर
UP mausam update:उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप हैं हालांकि रह रह कर बदल रहे मौसम के मिजाज से लोगों को राहत तो मिल रही है लेकिन इसके साथ ही यूपी की कुछ जगहों पर बढ़ा रहे तापमान और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है।
Updated: Apr 30, 2024, 12:16 IST
Haryana Update: 30 अप्रैल यानी आज पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है, पूरे प्रदेश में एक से दो स्थानों पर तेज हवाएं यानी 25-35 किमी प्रति घंटे हवाएं चल सकती है।
1 मई और 2 मई को पूरे यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार है। पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर तेज हवा बह सकती है। 3 और 4 मई को भी पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रह सकता है। वहीं 5 मई को पश्चिमी यूपी के मौसम में हदलाव आ सकता है। यानी इस क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं।
पिछले 24 घन्टे का अधिकतम तापमान
बुलंदशहर- 39.0(NA)
बरेली- 38.5(-0.4)
अलीगढ़- 39.2(+0.1)
फतेहपुर- 41.72.4)
आगरा- 41.8(+0.2)
लखीमपुर खीरी- 40.4
बहराइच- 41.0(+2.7)
बाराबंकी 40.6(+1.7)
इटावा- 40.5(-1.0)
लखनऊ- 40.8(+1.3)
अयोध्या- 13.0(NA)
कानपुर नगर- 40.2(+0.4)
झांसी- 41.504)
बांदा- 40.2(-2.0)
प्रयागराज- 42.6(+1.7)
3 मई, 2024 की रात