दिल्ली में तूफान का प्रचंड प्रहार

Delhi-NCR latest weather update: नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एलआइसी बिल्डिंग के पास लोहे की शटरिंग गिरने से चार लोग घायल हो गए। देर रात अस्पताल में एक की मौत हो गई।
 

Haryana Update: इसके साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शनिवार को भी आंधी आ सकती है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है।

शुक्रवार की रात आंधी के चलते दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा ‘साइन बोर्ड’ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एम्बुलेंस में सवार दो व्यक्ति और एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से ‘साइन बोर्ड’ हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।