Moose Wala Murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्‍या का आरोप‍ी शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्‍या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित के पुलिस हिरासत से भाग जाने की खबर है।
 

Sidhu Moosewala Murder Case: बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला गैगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ है। इससे पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। 

 

 

मानसा सीआइए टीम के चंगुल से भागा दीपक टीनू

बताया जाता है कि गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई का गुर्गा दीपक टीनू मानसा के सीआइए स्‍टाफ की हिरासत से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार , मानसा सीआइए स्‍टाफ की टीम उसे कपूरथला जेल से रिमांंडपर ला रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया।

गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप है

बताया जाता है कि उसकी मूसेवाला हत्‍याकांड को लेकर लारेंस बिश्‍नोई से बात हुई थी। दोनों ने कांन्‍फ्रेंस काल से 27 मई को बात की थी और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या कर दी गई। मूसेवाला को गोली मारने वालों में दीपक टीनू भी शामिल बताया जाता है।     

सिद्धू मूसेवाला हत्‍या मामले में अब तक 11 आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में मारे गए थे

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड में  लारेंस बिश्‍नोई भी पंजाब पुलिस के कब्‍जे में है। उसे दिल्‍ली से पंजाब पुलिस रिमांड पर ले कर आई थी।

लारेंस बिश्‍नोई से पूछताछ के आधार पर कई आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। दो आरोपित अमृतसर के पास एक गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ मारे गए थे। इस मामले में अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।         

# chandigarh-crime # Sidhu Moose Wala Murder Case # Shooter escapes # Sidhu Moose Wala murder case accused # Punjab Crime # Punjab news