गर्मियों के मौसम में इस रूट पर भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें कहा गया की गर्मी में भीड़ कम करने की वजह से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है आईए जानते हैं इनका टाइम टेबल और शेड्यूल

 

Haryana UPdate : Mausam का मिजाज बदलते ही गर्मी ने लोगों के छक्के छुड़ दिए है। उत्तर, मध्य समेत देश के कई इलाकों में सूरज की तपिश बढ़ गई है. गर्मियों के Mausam में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए Railway द्वारा समर Special Train चलाने का ऐलान कर दिया गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि इसमें नई दिल्ली से यूपी- बिहार के Routes के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इनमें से कई गाड़ियों का संचालन एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा. Railway के मुताबिक समर ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों मे बाहर घूमने का Plan कर रहे हैं तो आप इन गाड़ियों में Booking कर सकते हैं

1. सहरसा-आनंद विहार Terminal Train का टाइम टेबल और स्टॉपेज 

05575 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 अप्रैल को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर आनंद विहार Terminal अगले दिन सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये Train 05576 दो अप्रैल 2024 को आनंद विहार Terminal से सुबह 09.30 बजे रवाना होगी और सहरसा अगले दिन 06.30 बज पहुंचेगी. Train दोनों तरफ सिमरी बख्तियारपुर,खगड़िया,बेगूसराय,बरौनी, हाजीपुर,छपरा, गोरखपुर,  बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद पर रुकेगी. 

2. रक्सौल- आनंद विहार Terminal Train का टाइम टेबल

रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस (05531) 03 अप्रैल 2024 को रक्सौल से रात 10.22 बजे रवाना होगी. ये Train अगले दिन रात आनन्द विहार Terminal शाम 06.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये Train 05532 04 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार Terminal से रात आठ बजे प्रस्थान कर रक्सौल दोपहले 02.30 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ Train सगौली,बेतियां, नरकटियागंज,बगहा, गोरखपुर,बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद Railway Station पर रुकेगी. 

3. समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनस Special Train का टाइम टेबल

05561 समस्तीपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 02 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से शाम 07.45 बजे प्रस्थान करेगी. Train आनन्द विहार टर्मिनस अगले दिन शाम 05.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन समस्तीपुर रात आठ बजे पहुंचेगी. ये Train दोनों तरफ दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया,रक्सौल,नरकटियागंज,गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद Railway Station पर रुकेगी.