UP के इन इन इलाको में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश
Haryana Update : UP का Weather लगातार तेवर बदल रहा है। रविवार को दिन में तीखी धूप देखने को मिली, साथ ही रात को एक बार फिर से हल्की ठंड महसूस होने लगी। इस तेज गर्मी के एहसास के बीच एक बार फिर से Weather बिगड़ने वाला है। हाल ही में लखनऊ Weather केंद्र का एक नया अपडेट सामने आया है। Weather केंद्र के अनुसार प्रदेश के इन भागो में गरज-चमक के साथ Rain की पूरी सम्भावना है। आइए खबर में जानते है प्रदेश में कहाँ-कहाँ दिखेंगे Weather के तीखे तेवर-
इस दिन होगी Rain
लखनऊ Weather केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि UP में अभी Rain का सिलसिला थमा नहीं है। 19 और 20 मार्च को Rain होने का पूर्वानुमान है क्योंकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से एक ट्रफ लाइन निकलती हुई नजर आ रही है जिससे प्रयागराज , वाराणसी समेत पूर्वी UP में 19 और 20 मार्च को Rain होगी। इसके बाद Weather पूरी तरह से साफ हो जाएगा और अधिकतम न्यूनतम tempreature में बढ़ोतरी होगी। 25 मार्च को भी भीषण गर्मी रहेगी।
Weather वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के कारण Weather में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती है। बता दें कि प्रदेश का Weather लगातार बदल रहा है। रविवार को कई जिलों में दिन भर की चिलचिलाती धूप के बाद रात को एक बार फिर हल्की ठंड महसूस हुई। मंगलवार से भी पूर्वी UP के Weather के बदलाव के संकेत हैं। पूर्वांचल में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
UP में अब धूप ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिन प्रतिदिन tempreature बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर आखिर आने वाले दिनों में Weather कैसा रहेगा ? क्या Rain होगी या भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ेगा? इस पर लखनऊ Weather केंद्र का ताजा अपडेट सामने आ गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से यूपी के पूर्वी क्षेत्र के जिलों का Weather बदल सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार दोपहर बाद आसमान में बादल छाएंगे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबादी के आसार हैं। इसके बाद आसमान साफ होने पर tempreature में फिर से बढ़ोतरी होगी। इससे पहले रविवार दिन में तेज धूप निकली थी। दिन चढ़ते ही tempreature बढ़ता गया। वाराणसी में दिन का tempreature 33.8 और रात का tempreature सामान्य से एक डिग्री कम 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज आपके जिले का तापमान
लखनऊ Weather केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम tempreature 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम tempreature 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर , कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम tempreature 30 से 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम tempreature 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा फतेहपुर , बांदा, सुल्तानपुर (, फुरसतगंज, अयोध्या, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में अधिकतम tempreature 29 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम tempreature 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
2022 के मुकाबले 2024 हल्का गर्म
Weather वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस साल मार्च 2022 के मुकाबले हल्का गर्म है, क्योंकि 2022 में मार्च के महीने में ही प्रदेश का अधिकतम tempreature 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। 2022 काफी गर्म साल रहा था जबकि 2023 सामान्य रहा। इस बार का मार्च में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम tempreature जाना सामान्य ही माना जा रहा है। मार्च के महीने में अमूमन अधिकतम tempreature 34 डिग्री सेल्सियस तक चला ही जाता है।
बरेली से लेकर इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद , मुजफ्फरनगर , मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर का अधिकतम tempreature आज 30 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम tempreature 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।