यूपी के इन जिलों में आंधी-तूफान बारिश का अलर्ट
Haryana Update: पश्चिमी यूपी के मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, झांसी और ललितपुर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव से अप्रैल महीने के आखिर में तापमान में गिरावट आ सकती है। राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है।
इस तारीख को तेज हवाओं के साथ होगी बारिश -
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कही कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने के आसार हैं।
28 तारीख तक जारी रहेगा बारिश और तूफान का कहर -
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों खासकर पश्चिमी यूपी में 26 से 28 अप्रैल के बीच बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मध्यम बारिश और आंधी तूफान आ सकता है। कई इलाकों में बिजली भी कड़केगी।