UP News : यूपी के मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के साथ चलेगी आंधी

यूपी का मौसम एक बार फिर बदल गया है मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाको को अलर्ट दिया है यूपी में तेज आंधी चलने के आसार हैं साथ ही इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है
 

Haryana Update : UP में आने वाले दिनों में Mausam का मिजाज एक बार फिर से बदलने जा रहा है. March के महीने के आखिरी दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही 29 March से बारिश होने के साथ साथ कई हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलने की संभावनाएं जताई गई हैं. 


तेज आंधी और मेघगर्जन के साथ बारिश  को लेकर UP Mausam विभाग की ओर से Alert भी जारी कर दिया गया है. दरअसल, Mausam विभाग का अनुमान है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 28 March से गरज के साथ बारिश पड़ सकती है.

आंचलिक Mausam विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ Mausam वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले 3 दिन बाद फिर से Mausam में बड़ा बदलाव होने वाला है. उन्होंने बताया कि 28 March यानी गुरुवार को पश्चिमी UP में कहीं-कहीं पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. 


इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में Mausam साफ रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 29 March को भी प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावनाएं हैं.

इसके साथ ही बता दें कि 30 March को प्रदेश के पश्चिमी UP में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इसी तरह पूर्वी UP में भी कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलने की उम्मीद है. 

31 March को पश्चिमी UP में Mausam शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी UP में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हल्की बारिश की वजह से गर्मी के तेवर नरम पड़ सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला प्रयागराज 

लखनऊ Mausam केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान UP का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रिकॉर्ड किया गया. जबकि दूसरे नंबर पर झांसी रिकॉर्ड किया गया. जहां पर अधिकतम Tem. 38 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं कानपुर में 36 डिग्री सेल्सियस जबकि आगरा में भी 37 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम Tem. रिकॉर्ड हुआ है.