यूपी वाले हो जाएं अलर्ट, पड़ेगा गर्मी कहर

UP Weatehr News: यूपी के लगभग सभी जिलों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। जानें डिटेल में...
 

Haryana Update: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में इन दोनों लू चल रही है।  वहीं बुधवार से पूरे प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के तापमान में फिलहाल 2 डिग्री से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। 

वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, वाराणसी ,बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर में पर 40 डिग्री से अधिक है। वहीं रात्रि का तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस तक है। 

मौसम विभाग के मुताबिक 23 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।  इस दौरान पूर्वी यूपी में तापमान अधिक रहेगा जिसके चलते लू चलने की संभावना है। पश्चिमी , पूर्वी यूपी में 24 और 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। दोनों ही हिस्सों में ज्यादातर जिलों में लू चलने की संभावना है। 26 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा।