Vande Bharat Sleeper Train: खत्म होगा लोगों का इंतजार, जल्द चलने लगेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे अगले दो महीने में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू कर सकता है और ट्रायल पूरा होने के बाद इस ट्रेन का संचालन छह महीने के बाद शुरू किया जा सकता है. 

 

Haryana Update, Vande Bharat Sleeper Train: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. मोदी 3.0 में सरकार का रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान है. देशभर के कई रूट पर वंदे भारत चलाने के बाद अब रेल मंत्रालय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर खास रूप से फोकस कर रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब जल्द ही पटरी पर दौड़ सकती है. कार्यभार को संभालने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए.

कब शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे अगले दो महीने में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू कर सकता है और ट्रायल पूरा होने के बाद इस ट्रेन का संचालन छह महीने के बाद शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को राजधानी के तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

2029 तक देशभर 250 से अधिक स्लीपर वंदे भारत दौड़ेगी- रेल मंत्री
रेल मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे पूरे देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का जाल बिछाना चाहता है और साल 2029 तक पूरे देश में 250 से अधिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने का प्लान है.

किस रूट पर हो सकती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत
गौरतलब है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिल्ली-मुंबई या दिल्ली-कोलकाता रूट में चलाया जा सकता है. इस ट्रेन के कोचों का निर्माण आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से हो रहा है. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 11 थर्ड एसी, 4 कोच सेकंड एसी और 1 कोच फर्स्ट एसी की होगी.