Weather changed, हरियाणा में कई जिलो का तापमान हुआ कम, घर से बाहर निकलने से पहले जरुर पढ़ ले ये खबर !

Haryana weather update: मौसम में निरंतर बदलाव जारी है। हरियाणा-पंजाब में  हुई बारिश के बाद तापमान नीचे चला गया है। पढ़िए पूरी खबर...
 

Haryana weather update: मौसम में निरंतर बदलाव जारी है। हरियाणा-पंजाब में  हुई बारिश के बाद तापमान नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार  हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अंबाला, भिवानी, महेंद्रगढ़, सोनीपत, में बारिश हुई।

मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।(Haryana weather update) अप्रैल महीने में सिर्फ 3 दिन ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार गया है।

येलो अलर्ट

न्यूनतम तापमान तो फिलहाल 18 डिग्री से नीचे चल रहा है।(Haryana weather update) सुबह शाम ठंडी हवा के झोंके लोगो को गर्मी में निहाल कर रहे हैं। 3 और 4 मई को भी बारिश का येलो अलर्ट है।

वैसे तो इन दिनों बहुत गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार प्री मानसून बारिश के चलते मौसम में अभी भी ठंडक महसूस हो रही है।(Haryana weather update) चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और इससे जुड़ने वाले क्षेत्रों पर बना हुआ है। 

बारिश की संभावना 

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 4 मई तक बारिश और गरज के साथ बौछारें का दौर जारी रहेगा। (Haryana weather update)  इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।  इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी बारिश के आसार हैं।