जानिए सोनाली फोगाट की मौत के पीछे का रहस्य, परिवार वालों ने जताया शक 
 

Know the secret behind Sonali Phogat's death, family members expressed doubts
 

Haryana Update. भाजपा नेत्री एवं टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट हमारे बीच नहीं रही।  कहा जा रहा है की सोनाली की जान  गोवा में गई है। सोनाली की मौत की खबर सुन कर उनके करोड़ों फैन में शोक की लहर दिखाई दे रही है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार कहा जा रहा है की सोनाली की मौत हर्ट अटैक से हुई है।

पति की मौत की तरह क्या सोनाली की मौत भी रहेगी रहस्यमयी -

आपको बता दें कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे। फैन्स इस बात से हैरान है कि हमेशा स्वस्थ दिखने व रहने वाली सोनाली फोगाट को यूं अचानक हार्ट अटैक कैसे हो गया व  मौत हो गई। करीबियों की मानें तो सोनाली की मौत के पीछे वजह कुछ और है। उनकी मौत के पीछे एक गहरा रहस्य हो सकता है।

 


भाई ने की मौत की पुष्टि 
सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। सोनाली फोगाट के परिवारजन भूथन से गोआ के लिए रवाना हुए हैं। 

 

Also Read This News- Big Breaking News: नही रही सोनाली फौगाट, गोवा में हार्ट अटैक से मौत

 


सोनाली के पति की भी मिली थी लाश 
आपको बता दें कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे।

 

उस समय उनकी मौत के कारणों का भी कुछ ज्यादा पता नही लग पाया था। वहीं इससे पहले 2012 में हरियाणा राजनीति में सनसनी मचाने वाली अनुराधा बाली उर्फ फिजा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी। 

Also Read This News- जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी

करीबीयों को सोनाली की मौत के कारण पर शक -
आपको बता दें कि हरियाणा अपडेट की टीम द्वारा उनके करीबीयों से  खबर की पुष्टी के लिए बात की गई। जब उनसे मौत का कारण पूछा गया तो उन्होंने प्राथिमिकी के अनुसार हार्ट अटैक तो बताया लेकिन साथ ये भी कहा कि उन्हें संदेह है कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से नही बल्कि किसी और कारण से हुई है। अर्थात सोनाली फौगाट की मौत को उन्होंने षड़यंत्र बताया।


 

2019 में भी रही थी विवादों में

इससे पहले 2019 में, सोनाली फोगट ने चुनावों के दौरान उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कुछ लोगों से पूछा था कि क्या वे पाकिस्तान के हैं क्योंकि उन्होंने भारत माता की जय का नारा नहीं लगाया। फोगट के कथित विस्फोट के एक वीडियो में, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वह उनसे आगे कह रही है, "जो भारत माता की जय नहीं कह सकते, उनके वोट का कोई मूल्य नहीं है"। धिक्कार है उन लोगों पर जो 'भारत माता की जय' का नारा नहीं लगा सकते।'